धनबाद. शहर के मेमको फीडर में सुबह 10 से चार बजे तक और धनबाद वन एवं टू में सुबह नौ बजे से दिन के तीन बजे तक बिजली नहीं रहेगी. हीरापुर के सहायक अभियंता श्याम कुमार ने बताया कि धनबाद वन और टू के तहत सहयोगी नगर, नीलांचल कॉलोनी, वनस्थली, कुसुम विहार सहित आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे. उपरोक्त जगहों पर रोड चौड़ीकरण के लिए बिजली पोल आदि हटाने का कार्य होगा.
हीरापुर एवं धैया में पांच घंटे कटी रही बिजली : शहर के हीरापुर एवं धैया क्षेत्र में मंगलवार को पांच घंटे बिजली कटी रही. एइ श्री कुमार ने बताया कि रोड चौड़ीकरण के तहत हरेक मंगलवार एवं शुक्रवार को काम होता है. वन विभाग के आग्रह पर शट डाउन लिया गया था.
