धनबाद. बीसीसीएल मेडिकल एपेक्स बोर्ड (9.4.0) की बैठक की घोषणा दी गयी है. इस आलोक में कोयला नगर अस्पताल के सीएमओ के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके अनुसार कोयला नगर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड की पहली बैठक 28, दूसरी 29 व तीसरी बैठक 30 अगस्त को होगी.
तीनों बोर्ड में 20-20 कर्मियों, यानी कुल 60 कर्मियों को अपने-अपने मेडिकल दस्तावेज के साथ बुलाया गया है, ताकि उन्हें मेडिकली फिट या अनफिट किया जा सके. सनद रहे कि कोयला नगर अस्पताल में 27,28 व 29 जून को मेडिकल एपेक्स बोर्ड (9.4.0) आयोजित कर कंपनी में लंबे समय से बीमार चल रहे 63 कर्मियों को स्क्रीनिंग के बाद बुलाया गया था. 26 जून को अपरिहार्य कारणों से बोर्ड की बैठक पर रोक लगा दी गयी थी. दुबारा बोर्ड की घोषणा होने से बीसीसीएल में लंबे समय से बीमार चल रहे कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है.

