25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: केके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में मेगा जॉब फेयर में 1006 स्टूडेंट्स चयनित

Dhanbad News: कई कंपनियों ने लगाये स्टॉल, चयनित छात्रों को चार से छह लाख का पैकेज ऑफर

Dhanbad News: कई कंपनियों ने लगाये स्टॉल, चयनित छात्रों को चार से छह लाख का पैकेज ऑफर Dhanbad News: केके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, धनबाद में आइटीआइ के छात्र-छात्राओं के लिए एक मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों में रोजगार के अवसर एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित इस जॉब फेयर में झारखंड के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के कुल 2200 छात्र-छात्राओं ने भाग हिस्सा लिया. इसमें 1006 विद्यार्थियों का चयन किया गया. बजाज ऑटो ने 52, एमआरएफ टायर्स ने 147, हीरो मोटर ने 203, उना मिंडा ने 110, बांको प्रोडक्ट्स ने 90, मेटलमैन ने 36, सायनोवा ने 100, सोना बीएलडब्ल्यू ने 160, होंडा मोटरसाइकिल ने 54 और खेरिया ऑटो ने 54 विद्यार्थियों का चयन किया गया. चयनित छात्रों को अधिकतम चार लाख रुपये वार्षिक पैकेज ऑफर किया गया है. कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमैन रवि चौधरी और निदेशक रिची रवि ने चयनित छात्रों को बधाई दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ सोमशेखर, सितांशु सिंह, रणधीर कुमार, अमित ओझा, अजय वर्मा व सुरोजित साहा आदि का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel