मधुपुर. शहर के कुंडु बंगला रोड स्थित अग्रसेन भवन सभागार में शुक्रवार को लायंस क्लब के तत्वावधान में महिलाओं के लिए विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में प्रसिद्ध योग प्रशिक्षिका पल्लवी लच्क्षीरामका ने महिलाओं को विभिन्न योगासन, प्राणायाम व ध्यान तकनीकों का अभ्यास कराया. बताया कि नियमित योगाभ्यास से शारीरिक रोगों से मुक्ति मिलती है. साथ ही मानसिक शांति भी प्राप्त होती है. क्लब के अध्यक्ष लायन प्रेम पाठक ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल सेवा करना ही नहीं बल्कि समाज में सकारात्मक सोच और जागरूकता का वातावरण तैयार करना है. सरोज गुटगुटिया ने कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं बल्कि जीवन जीने की एक कला है. यदि महिलाएं इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें तो वे न केवल स्वस्थ रहेंगी बल्कि परिवार और समाज को भी स्वस्थ रख पायेगी. लायंस क्लब सदैव समाज के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करता रहा है. इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल सेवा की भावना को मजबूत करते है, बल्कि नयी पीढ़ी को भी समाज सेवा की प्रेरणा देते है. मौके पर कार्यक्रम संयोजक नीलम डालमिया, सह संयोजक अंचल मोदी, क्लब के सर्विस चेयरपर्सन महेश बथवाल, सचिव विजय आनंद लच्क्षीरामका, सह सचिव राजेश तिवारी, कोषाध्यक्ष रामानुज मिश्रा, सुमंत गुटगुटिया, दीपक जायसवाल, विनोद लच्क्षीरामका, अटल चौरसिया, रजनी, नेहा लच्क्षीरामका आदि मौजूद थे. इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने असहाय लोगों के बीच खाद सामग्री का वितरण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

