11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर की लाडली रोज ने रचा इतिहास, स्टेट सब जूनियर बैडमिंटन में जीता स्वर्ण

धनबाद में चल रही राज्यस्तरीय सब जूनियर अंडर-15 और अंडर-17 बैडमिंटन प्रतियोगिता में देवघर की लाडली रोज ने बालिका युगल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया.

वरीय संवाददाता, देवघर : धनबाद में चल रही राज्यस्तरीय सब जूनियर अंडर-15 और अंडर-17 बैडमिंटन प्रतियोगिता में देवघर की लाडली रोज ने बालिका युगल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया. इस जीत के साथ लाडली देवघर की दूसरी महिला खिलाड़ी बन गयी है, जो नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी. लंबे अंतराल के बाद देवघर ने स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड पदक हासिल किया है. इस उपलब्धि से पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गयी है. कोच सोनाली दुबे ने बताया कि सही तकनीक और कड़ी मेहनत के बल पर लाडली ने यह सफलता हासिल की है. देवघर के लिए यह गर्व का क्षण है और इससे अन्य खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा. वहीं जो खिलाड़ी मामूली गलतियों के कारण पदक नहीं जीत सके, उन्हें सुधार के अवसर दिये जायेंगे. जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष आशीष झा ने कहा कि यह देवघर के लिए गर्व का क्षण है. विजेता खिलाड़ी को संघ द्वारा सम्मानित किया जायेगा. वहीं जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने कहा कि देवघर की बालिका खिलाड़ियों का प्रदर्शन राज्य स्तर पर लगातार बेहतर हो रहा है. जल्द ही वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पदक जीतेंगी. लाडली की इस उपलब्धि पर बैडमिंटन संघ के सचिव कनिष्क कश्यप, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार बरनवाल, उपाध्यक्ष संजय मालवीय, कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा, अंकेश कुमार, निरंजन कुमार, जिला खेल प्राधिकरण के सुरेशानंद झा, अभय यादव, संजीव रंजन, अजय कुमार, गोरे, डॉ अमित कुमार आदि ने खुशी जतायी है. हाइलाइट्स देवघर की लाडली रोज ने बालिका युगल में जीता स्वर्ण पदक धनबाद में चल रहे सब जूनियर अंडर-15 और अंडर-17 बैडमिंटन प्रतियोगिता में हासिल की यह उपलब्धि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel