वरीय संवाददाता, देवघर. नगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बदमाशों ने बेहद शातिर और नाटकीय तरीके से 85 वर्षीय वृद्धा को निशाना बनाते हुए 46 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया. घटना सोमवार दोपहर करीब 1.15 बजे सत्संग ओवरब्रिज पर हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. पीड़िता अनूप देवी अपनी बहू अनुराधा देवी के साथ एसबीआइ मुख्य शाखा साधना भवन से पेंशन की राशि निकालकर घर लौट रही थीं. जानकारी के अनुसार अनूप देवी मूल रूप से जसीडीह थाना क्षेत्र के संग्रामलोढ़िया गांव की रहने वाली हैं. वर्तमान में वह अपने परिजनों के साथ नगर थाना अंतर्गत पुरनदाहा तालाब के समीप रहती हैं. उनके पति स्वतंत्रता सेनानी थे, जिनके निधन के बाद उन्हें पेंशन मिलती है. सोमवार को वह बहू के साथ बैंक पहुंचीं और पेंशन मद में 46 हजार रुपये की निकासी की. रुपये एक थैले में रखे और दोनों पैदल ही बैंक से बाहर निकलीं. बैंक गेट पर घर जाने के लिए उनलोगों ने एक टोटो लिया. इसी दौरान पास खड़े दो युवक यह कहते हुए उसी टोटो में बैठ गये कि उन्हें भी उसी दिशा में जाना है. दोनों में से एक युवक के हाथ में सब्जी से भरा प्लास्टिक था. टोटो जैसे ही सत्संग ओवरब्रिज पर चढ़ा और कुछ दूरी तय की, युवक ने जानबूझकर वृद्धा की साड़ी पर सब्जी गिरा दी. इसके बाद उसने यह कहकर सास-बहू को उलझा दिया कि कपड़े में गंदगी लग गयी है. साड़ी साफ करने में सास-बहू जैसे ही व्यस्त हुईं, उसी दौरान बदमाशों ने बड़ी सफाई से थैले को काटा और उसमें रखे 46 हजार रुपये निकाल लिये. इसी बीच बदमाशों की बाइक वहां पहुंच गयी. दोनों युवकों ने टोटो रुकवाया और बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. घटना के समय सास-बहू को किसी तरह की आशंका नहीं हुई. घर पहुंचने के बाद जब टोटो चालक को किराया देने के लिये थैला खोला गया, तब थैला कटा हुआ मिला और रुपये गायब थे. इसके बाद परिजनों के साथ पीड़िता नगर थाना पहुंचीं और लिखित शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. ॰एसबीआइ से पेंशन की राशि निकालकर टोटो से घर लौट रही थीं सास-बहू ॰नाटकीय अंदाज में दो बदमाशों ने दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया ॰सब्जी साड़ी पर गिराकर ध्यान भटकाया, थैला काटकर रुपये ले उड़े ॰दिनदहाड़े सत्संग ओवरब्रिज पर वारदात, नगर थाना में पीड़ित ने दर्ज करायी शिकायत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

