मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जिला भू संरक्षण सर्वेक्षण पदाधिकारी के द्वारा एक प्राइवेट कंपनी के तत्वावधान में विडर सीड व आधार बीज धान प्रभेद राजेंद्र मंसूरी का किसान द्वारा उत्पादन किया जा रहा है. इसकी मापी किया गया. साथ ही खेत में जाकर धान के उपज को देखा गया. इस अवसर पर धान का क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट किया गया. मौके पर प्रखंड कृषक सलाहकार समिति अध्यक्ष ज्योतिष चंद्र पांडे, कंपनी के कर्मी शिव प्रसाद चौधरी, किसान दिलों यादव, गुंजन यादव, गौतम राय, राजन मंडल आदि किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

