सारवां. प्रखंड क्षेत्र के पवित्र वैशाख मासव्यापी कीर्तन का समापन रतूरा पहारिया व पांचूडीह गांव में बुधवार को गांव भ्रमण के साथ हो गया. बीती रात जागरण के दौरान भजन-कीर्तन किया गया. कीर्तन का समापन पुरोहित मोहन झा, भूतनाथ झा की अगुवाई में नगर भ्रमण के साथ हुआ. इस अवसर पर कीर्तन मंडलियों की ओर से ढोल-करताल, झाल, मजीरा, नाल आदि के साथ अपने ग्रामीण पौराणिक परंपरा के साथ जमकर रामकृष्ण धुन का समा बांधा. बताया गया कि सारवां के रतूरा पहारिया के अलावा पांचूडीह मां काली कीर्तन मंडली की ओर से पांचुडीह, भंडारो, छिंट पांचुडीह, बस स्टैंड, गादी, सारवां, मंझीलाडीह, गोलाबाजार होते हुए पांचूडीह काली मंदिर पहुंची. इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामना की.
मौके पर ये रहे उपस्थित :
कीर्तन मंडली में श्रीकांत सिंह, नरेश वर्मा, शेरू झा, मदन गुप्ता, एकांत वर्मा, इंदर वर्मा, दीनदयाल वर्मा, पंचम वर्मा, रवि शर्मा, रामदेव वर्मा, मुरली वर्मा, शंभू दास, राजू वर्मा, महेंद्र वर्मा, झगरु वर्मा, नंदू लाल, पंचानन दास, भूदेव वर्मा, पिंटू वर्मा, कन्हैया वर्मा, दुखी साह, विजय वर्मा, किशन वर्मा, नरेश वर्मा छोटा, आनंद वर्मा, रुसन वर्मा, नेपाल वर्मा, दिलीप वर्मा, दशरथ वर्मा, रिंकू वर्मा, पुरोहित मोहन झा, भूतनाथ झा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

