10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : बाबा साहेब की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, आक्रोशित लोग धरने पर बैठे

थाना क्षेत्र के शंकरी आंबेडकर चौक पर लगे डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने सोमवार की देर रात को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने धरना दिया.

प्रतिनिधि, जसीडीह. थाना क्षेत्र के शंकरी आंबेडकर चौक पर लगे बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने सोमवार की देर रात को क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे ग्रामीणों व क्षेत्र के लोगों के बीच आक्रोश का माहौल हैं. घटना के बाद काफी संख्या में भीम आर्मी के सदस्य व ग्रामीण पहुंचे और इसकी निंदा की और वहीं धरने पर बैठ गये. करीब दो घंटे तक आक्रोशित लोगों ने धरना दिया और जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की. लोगों ने कहा कि प्रशासन आरोपी की पहचान कर जल्द गिरफ्तार करे और टूटी प्रतिमा को स्थापित करे. ग्रामीणों ने प्रतिमा स्थल पर लाइट की व्यवस्था करने व सूखे पेड़ को हटाने की भी मांग की. ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो.

इस बीच घटना की सूचना पाकर देवघर सीओ अनिल कुमार, इंस्पेक्टर दीपक कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और जांच कर धरने पर बैठे लोगों को आश्वासन देकर मामला शांत कराया. घटना के संबंध में मंटू दास ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध शिकायत दी है. लोगों ने बताया कि कई वर्ष पहले उक्त स्थान पर बाबा साहेब की प्रतिभा स्थापित की गयी थी. वहीं ग्रामीणों ने देखा की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये. सूचना मिलते ही थाना से इस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दीपक कुमार, एसआई राजेश कुमार झा, उदय कुमार सिंह, विजय कुमार, महेंद्र बैठा जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. विदित हो की बीते पांच वर्ष पहले भी असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया था. मौके पर भीम आर्मी जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार दास, प्रकाश राज आंबेडकर, नंदकिशोर दास, गोपाल दास, अंग्रेज दास, जिप सदस्य प्रतिनिधि मनोज कुमार यादव, प्रीतम दास, मुकुंद दास, जीतन दास, दीपनारायण दास, नागेश्वर दास, संजय दास, नुनदेव दास, परमानंद दास, विशाल कुमार, शंकर दास, धीरेंद्र दास, रोहन दास, विवेक कुमार दास, मिथिलेश दास आदि मौजूद थे

घटना की सूचना पाकर पहुंचे जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष

शंकरी स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त की सूचना पाकर जिला 20सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने घटना की निंदा करते कहा कि यह एक अक्षम्य घटना है. इसके बाद जिला प्रशासन से बात की. कहा कि दोषी की पहचान कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाये. इसके साथ ही जल्द बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा का पुनः अनावरण किया जायेगा. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, दिनेश कुमार मंडल, गुलाब यादव, नित्यानंद सेवक, विवेक मिश्रा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel