मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के यूएचएस नोनियाद ने विद्यार्थियों ने खेलो झारखंड जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता में मारगोमुंडा प्रखंड को नेतृत्व करते हुए एथलेटिक्स अंडर-14 के विभिन्न इवेंट में उत्क्रमित उच्च विद्यालय नोनियाद के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते मारगोमुंडा की झोली में चार पदक दिलाया. जिसमें प्रेम टुडू ने 200 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान व गोला फेंक में दूसरा स्थान हासिल किया. वहीं, अनित हेंब्रम ने 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि अभित हेंब्रम, प्रेम हुडू, चांद हेंब्रम और आदित्य सोरेन की जोड़ी ने रिले दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त किया. केकेएन स्टेडियम देवघर में नोनियाद की ओर से संदीप कुमार जायसवाल ने नेतृत्व क्षमता का उम्दा मिसाल पेश करते हुए टीम को विजयी दिलाया. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अब्दुल गफ्फार, राज कमल मेहरा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

