वरीय संवाददाता, देवघर . 68वें स्कूल नेशनल प्रतियोगिता के लिए अंडर-17 बालक ओर बालिका झारखंड टीम मणिपुर के लिए 12 अप्रैल को रवाना होगी. यह प्रतियोगिता 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक मणिपुर में आयोजित होनी है. सेपक टेकरा की 14 सदस्यीय बालक-बालिका टीम में संत मेरी स्कूल, देवघर की दो छात्राएं नितिका सोरेन व आफरीन खातून राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई हैं. इससे पूर्व सेपक टेकरा स्टेट कैंप 18 मार्च से 11 अप्रैल तक आयोजित था, जिसमे स्कूल की दोनों छात्राएं शामिल हुई थीं. उक्त दोनों खिलाड़ियों के चयन पर जिला ओलिपिंग संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े, झारखंड ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे व अमरेंद्र दुबे सहित जिला सेपक टेकरा संघ के पदाधिकारी आशीष झा, आजाद पाठक सहित अन्य ने खिलाड़ियों को जीत की अग्रिम बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

