वरीय संवाददाता, देवघर . केकेएन स्टेडियम में संचालित डीपीएल सीजन-12 में शनिवार को दो अलग-अलग मैच खेले गये. पहले मैच में ब्लू राकर्स ने पिंक पैंथर को दो रनों से व दूसरे में ब्लैक रॉयल्स ने ग्रीन चिल्ली को तीन रनों से हराया. ब्लू रॉकर्स के कप्तान सनी सान्याल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 133 रन बनाये. बल्लेबाज सिद्धांत सिंह ने 81 रन व प्रतीक ने 18 रन बनाये. पिंक पैंथर के गेंदबाज अर्पण राय ने दो विकेट, आनंद व कुणाल ने एक-एक विकेट लिये. वहीं जवाब में पिंक पैंथर की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 131 रन ही बना सकी. पिंक पैंथर के बल्लेबाज परवेज सेख ने 47 रन व अर्पण राय ने 19 रन ही बनाये. ब्लू रॉकर्स के गेंदबाज गौरव शर्मा ने दो विकेट, रोहित, प्रभाकर व राहुल ने एक-एक विकेट लिये. मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सिद्धांत सिंह को दिया गया. दूसरा मुकाबला ग्रीन चिल्ली व ब्लैक रॉयल्स के बीच खेला गया, जिसमें ब्ल रॉयल्स की टीम महज तीन रनों से विजेता बनी. ब्लैक रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 162 रन बनाये. बल्लेबाज मनीष यादव ने 57 रन, सुमन भारद्वाज ने नाबाद 48 रन बनाये. ग्रीन चिल्ली के गेंदबाज अमर कुमार ने दो विकेट व अंकित शर्मा ने एक विकेट झटके. जवाब में ग्रीन चिल्ली की टीम ने 19.4 गेंद में 159 रन ही बना सकी. बल्लेबाज अनिकेत शर्मा ने 35 रन व अंशुमन ने 30 रन बनाये. वहीं ब्लैक रॉयल के गेंदबाज रवि व अनुभव ने दो-दो सहित शिवम, अजय व मनीष ने एक-एक विकेट लेकर टीम को रोमांचक जीत दिला दी. मैच में ब्लैक रॉयल्स के मनीष यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया. दोनों ही मैच के मैन ऑफ द मैच को रवि झा ने पुरस्कृत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है