प्रतिनिधि, मोहनपुर . मोहनपुर थाना क्षेत्र के चौपा मोड़ स्थित राइस मिल के समीप जामुन तोड़ने के दौरान दो सगे भाई 11 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना शुक्रवार दोपहर की बतायी जा रही है.घायल बच्चों की पहचान हिर्नाटांड़ गांव निवासी जयनाथ कुमार दास उम्र 14 वर्ष व जितेंद्र कुमार दास उम्र छह वर्ष के रूप में हुई है. घायल बच्चों के पिता जयदेव कुमार दास ने बताया कि उनके दोनों बेटे जामुन तोड़ने पेड़ के पास गये थे. जैसे ही बड़ा बेटा जयनाथ पेड़ की संपर्क में आया, उसे जोर का करंट लगा और वह बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा. छोटे बेटे जितेंद्र ने जब उसे बचाने की कोशिश की, तो वह भी करंट की चपेट में आ गया.स्थानीय लोगों की सूझबूझ से दोनों बच्चों को पेड़ के पास से हटाया गया और परिजनों को सूचना दी गयी. आनन-फानन में परिजन बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पीड़ित परिजन जयदेव कुमार दास ने बताया कि जिस पेड़ पर बच्चे जामुन तोड़ने गये थे, उसमें 11 हजार वोल्ट का करंट प्रवाहित हो रहा था. उन्होंने प्रशासन से इलाज में आर्थिक मदद की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में कई पेड़ों के संपर्क में हाई वोल्टेज तार हैं, जिससे कभी भी बड़ी घटना घट सकती है. उन्होंने बिजली विभाग से उचित कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न घटे और लोगों की जानमाल की क्षति न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है