प्रतिनिधि, जसीडीह . जसीडीह के सिनेमा हॉल रोड पर इन दिनों नाले का गंदा पानी सड़क पर बह रहा हैं. इससे राहगीरों व आसपास के दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नाले में गंदगी जमा रहने के कारण सड़क पर जलजमाव भी हो गया हैं, जिससे सड़क की स्थिति नारकीय बनी हुई हैं. लोग इसमें नगर निगम कर्मियों की लापरवाही भी मानते है. आसपास के लोग मिथिलेश यादव, रिंकु वर्णवाल, अरुण दास, उमेश यादव, शशि यादव, राहुल कुमार, अगम वर्णवाल आदि ने बताया की निगम की ओर से बीते कई दिनों से नाले की सफाई नहीं हुई है. जबकि इसकी शिकायत कई बार दी गयी है. इसके बावजूद भी अबतक किसी ने ध्यान नही दिया है. नाले की सफाई नहीं होने के कारण बरसात के समय सड़क के अधिकतर स्थानों पर गंदा पानी बहता हैं. बताया कि इसी सड़क से अधिकतर लोग दुर्गा मंदिर व बाबा मंदिर पूजा-अर्चना करने के लिए जाते हैं. लोगो को सड़क पर गंदा पानी से होकर गुजरना पड़ता है. इससे लोगों की आस्था को ठेस पहुंच रही हैं. कई बार निगम कर्मी व जनप्रतिनिधि को इस समस्या से अवगत कराया गया हैं. इसके बावजूद भी अबतक नाले की सफाई नहीं हुई है. वहीं सड़क काफी जर्जर हो गया है. सड़क के कई हिस्सों में गड्ढ़े हो गये है. इससे दुघर्टना होने की संभावना बनी रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है