मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के पंदनियां गांव में वर्क विथ डिजनाइटी फाउंडेशन के सौजन्य से आश्रय के सुमन कुमारी की ओर से किशोरियों को स्वरोजगार के लिए ऊन व कुरूश के मध्यम से विभिन्न तरह के वस्तु बनाकर सिखाया गया. सीखने के लिए गांव कि किशोरियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है. आश्रय ने एक वर्ष में तीन सौ से अधिक किशोरियों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए आश्रय के सचिव दीपा कुमारी ने क्षेत्र कि दौरा कर किशोरियों व उसके परिवार के लोग से संपर्क कर रही है. अधिक से अधिक किशोरी हुनर प्राप्त कर स्वरोजगार से जुड़े और शिक्षा के साथ साथ अपना और अपने परिवार का भरन पोषण करे सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है