मधुपुर. शहर के बावनबीघा स्थित रेलवे ट्रेनिंग पार्क में स्काउट और गाइड के लीडरों के लिए चल रहे सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर ग्रैंड कैंप फायर कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया. अंतिम दिन विश्वास प्रार्थना के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ. इसके बाद एक अंतिम निरीक्षण और ध्वज समारोह हुआ. दिन की कार्यवाही में एक खुला सत्र, मूल्यांकन हुआ. कार्यक्रम एक सफल और समृद्ध प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के अंत को चिह्नित करते हुए, ध्वज को कम करने के साथ संपन्न हो गया. इस दौरान उत्कृष्ट करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में चितरंजन, कचरापाड़ा, लिलुआ, आसनसोल, सियालदह आदि जगहों के टीम लीडरों ने भाग लिया. कैंप फायर ने प्रतिभागियों की समृद्ध विविधता और प्रतिभा को उजागर करते हुए एक जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम दिखाया. मौके पर बिटान बिस्वास, मधुश्तिवली के प्रिंसिपल डॉ दुर्गा कुमार, सीएमपी/एमडीपी डॉ जांर्धन घोष, शिक्षा अधिकारी मधुश्ति विद्यापीथ आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है