10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : चांदपुर दुर्गा मंदिर के पास मेला के कारण जसीडीह- देवघर मेन रोड पर लगा जाम, यात्रियों को हुई परेशानी

जसीडीह-देवघर मुख्य रोड स्थित चांदपुर दुर्गा मंदिर में लगे मेला के कारण घंटों सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही. इस दौरान जसीडीह स्टेशन जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह-देवघर मुख्य रोड स्थित चांदपुर दुर्गा मंदिर में शनिवार को मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के पहले मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान मंदिर परिसर में माता के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं मंदिर परिसर सहित देवघर-जसीडीह सड़क पर लोगों की भीड़ लगी रही. मेले में पहुंचे लोगों के सड़क किनारे बाइक, चारपहिया सहित अन्य वाहन लगा देने से सड़क पर कई घंटें तक जाम की स्थिति रही. मेले में आने वाले लोगों की भीड़ अत्यधिक होने के कारण जसीडीह-देवघर मुख्य पथ पर घंटों सड़क जाम की स्थिति बनी रही. इससे आवागमन भी प्रभावित हुआ. वहीं जसीडीह स्टेशन जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम को देखते हुए पूजा समिति के सदस्य सड़क पर आकर जाम को हटाते दिखे. यातायात पुलिस व जसीडीह थाने की पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने पहुंच कर जाम हटाया. लेकिन पहले से उचित व्यवस्था नहीं करने से जवानों व पदाधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. भीड़ बढ़ने पर आवागमन के लिए वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया. देवघर से जसीडीह जाने वाले वाहनों को चांदपुर रेलवे फाटक से पंचायत प्रशिक्षण भवन होते हुए जसीडीह भेजा गया. वही जसीडीह से देवघर जाने वाले वाहनों को मेन रोड से आगे रास्ता दिया गया. जबकि बड़े वाहनों को डाबरग्राम होते हुए रोहिणी के रास्ते भेजा गया. इससे लोगों को लंबा रास्ता तय करना पड़ा. इधर मंदिर परिसर सहित सड़क पर भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel