संवाददाता, देवघर. आगामी 23 जनवरी शुक्रवार को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर बाबा बैद्यनाथ धाम में धार्मिक उल्लास चरम पर रहेगा. इस दिन जहां बाबा मंदिर परिसर स्थित मां सरस्वती मंदिर में वार्षिक पूजा-अर्चना होगी, वहीं बाबा भोलेनाथ का पारंपरिक तिलकोत्सव भी श्रद्धा और विधि-विधान के साथ संपन्न कराया जायेगा. इसे लेकर बाबा मंदिर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. मिथिला क्षेत्र से आने वाले बाबा के तिलकहरुओं व अन्य श्रद्धालुओं को सुलभ जलार्पण व दर्शन की सुविधा देने के लिए मंदिर प्रभारी सह एसडीएम रवि कुमार ने संबंधित पदाधिकारियों को बसंत पंचमी से दो दिन पूर्व ही सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया है. प्रशासनिक स्तर पर किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो, इसे लेकर लगातार निगरानी की जा रही है. तैयारियों की दैनिक समीक्षा बाबा मंदिर सहायक प्रभारी सह खेल पदाधिकारी संतोष कुमार की ओर से की जा रही है. मंदिर परिसर में बिजली, पानी की आपूर्ति, कतार में लगे स्पाइरल, कूपन व्यवस्था और सभी बैरिकेडिंग को दुरुस्त व मजबूत करने के निर्देश दिये गये हैं. ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित व सुचारु दर्शन मिल सके. बसंत पंचमी के दिन अहले सुबह तीन बजे से पहले ही सभी मंदिर कर्मियों को ड्यूटी पर तैनात रहने का निर्देश जारी किया गया है. वहीं कूपन काउंटर व आम कतार में दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति को लेकर भी समीक्षा की जा रही है. बताया गया कि दो से तीन दिनों के भीतर विस्तृत ड्यूटी चार्ट तैयार कर जारी कर दिया जायेगा, ताकि सभी प्रतिनियुक्त कर्मी अपने-अपने कार्यस्थल को लेकर स्पष्ट रहें. ॰दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति को लेकर भी हो रही समीक्षा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

