प्रमुख संवाददाता, देवघर : रामनवमी के अवसर पर जिले में सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था की पुख्ता तैयारी की गयी है. धार्मिक स्थलों व चिन्हित क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे इंस्टाल किये गये हैं, जिससे जिले के सभी प्रमुख इलाकों की निगरानी होगी. इसके तहत नगर थाना अंतर्गत बरमसिया, गुलीपाथर, जूनपोखर के पास छह कैमरे, जसीडीह थाना अंतर्गत रुपसागर, बजरंगबली मंदिर के पास, मस्जिद के पास छह कैमरे, चितरा थाना अंतर्गत ठाढ़ी में दो कैमरे, पथरौल थाना अंतर्गत टेकरा मस्जिद के पास दो कैमरे, सारवां थाना अंतर्गत भंडारो, डहुवा, बस स्टैंड, सारवां में तीन कैमरे, सोनारायठाढ़ी थाना अंतर्गत जरका चंदना, बजरंगबली मंदिर के पास दो कैमरे, पालाजोरी थाना क्षेत्र में पालाजोरी महावीर चौक, पालाजोरी सिद्धो कान्हो चौक पर आठ कैमरे, मधुपुर थाना अंतर्गत गांधी चौक, बड़ी मस्जिद, डालमिया कूप, चांदमारी मस्जिद, भगत सिंह चौक, सुभाष चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, रेलवे स्टेशन रोड व मोड़ के पास 16 कैमरे, मारगोमुंडा थाना अंतर्गत मारगोमुंडा चौक, बाजार के अंदर, फुलची मंदिर से करबीघा तक, खमराबद मंदिर, कुशमाहा चौक, डुमरिया शिव मंदिर, पट्टा जोड़ी शिव मंदिर पंदनीया चौक से शिव मंदिर तक, लाहरजोरी चौक, चरघड़ा शिव मंदिर, फागो शिव मंदिर के पास 26 कैमरे के अलावा विभिन्न चिन्हित क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है