22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ख्रीस्त राजा पर्व पर निकाली गयी भव्य शोभायात्रा

श्रद्धालुओं के बीच सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मधुपुर. शहर के बेलपाड़ा स्थित संत जोसेफ चर्च परिसर में रविवार को ईसाई समुदाय ने ख्रीस्त राजा का पर्व धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर ईसाई समुदाय के लोगों ने शोभा यात्रा निकाली. शोभा यात्रा चर्च परिसर से फादर बरार्नड मुर्मू के नेतृत्व में निकल कर संत जोसफ विद्यालय पहुंचा. इस दौरान लोगो ने ख्रीस्त हमारे राजा है के नारे लगाया. शोभा यात्रा में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के काफी संख्या में लोग शामिल हुए, जिसमें काफी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं व पुरुष शामिल हुए. उपस्थित लोगों ने शोभा यात्रा का स्वागत किया. इसके बाद संत जोसेफ विद्यालय में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. मौके पर फादर बरार्नड ने कहा कि राजा ख्रीस्त ने संदेश दिया कि आपस में मिलजुल कर रहें. किसी धर्म के साथ अन्याय न करें और न ही किसी धर्म की बुराई करें. ईसाई समुदाय के बड़ी संख्या में लोगों ने सामूहिक रूप से शांति के लिए प्रार्थना किया, जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. मौके पर मार्टिन, प्रोफेसर होरेन हासंदा, सिस्टर दिब्या, टेरेसा मंराडी, मिस रुफीना, मिस गौरती, आसिफ, एलेस्क बैग, यंग यूथ के सदस्य राजीव डॉस, राजा डॉस आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : ईसाई समुदाय ने धूमधाम से मनाया गया ख्रीस्त राजा पर्व

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel