मधुपुर. पाथरोल थाना क्षेत्र के कोल्हुआबाद में ससुराल वालों ने गर्भवती बहु को बेटी जनने का आरोप लगाते हुए मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है. बहु व उसके मायकेवालों को जान से मारने की धमकी दी गयी. घटना को लेकर कोल्हुआबाद गांव की पीड़िता हसीमा खातुन (25) ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उसका मायका गिरिडीह जिले के बैंगाबाद थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव है. चार साल पहले 30 मार्च 2021 उसकी शादी मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ कोल्हुआबाद गांव में अब्दुल रज्जाक के साथ हुई थी. बताया कि सामर्थ्य के अनुसार उनके पिता ने निकाह में उपहार स्वरूप 95 हजार रुपये दिये थे. निकाह के पश्चात कुछ दिनों तक दांपत्य जीवन ठीक-ठाक रहा. इस बीच उसने एक बेटी जन्म दिया. अभी वह करीब एक साल की है. साथ ही खुद तीन माह की गर्भवती है. बताया कि ससुरालवाले एकजुट होकर दहेज के लिए उसके साथ मारपीट करते हैं. बेटी जन्म देने पर जान से मारने व पति की दूसरी शादी करा देने की धमकी देते हैं. एक सप्ताह पूर्व उसका भाई उसे ससुराल पहुंचाया था. इसी दौरान देवर सास समेत अन्य लोग आये और मारपीट करने लगे. गर्भवती होने के बाद भी बेहरमी घसीटते हुए मारपीट की. सूचना पर मायके उसके भाई आया और समझौता प्रयास किया, लेकिन उल्टे उसके साथ मारपीट की गयी. वहीं, इस मामले में गंजोबारी गांव की हसीमा की सास जुलेखा बीबी ने अपने पुत्र-वधू हसीमा के पिता पर कई आरोप लगते हुए थाना में मामला दर्ज कराया है. वहीं, दोनों पक्षों का मामला दर्ज कर पुलिस घटना की छानबीन जांच कर रही है. हाइलार्ट्स : मधुपुर के पाथरोल थाना क्षेत्र के कोल्हुआबाद का मामला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

