प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह थाना क्षेत्र के पागलबाबा झुनझुनिया बाबा कॉलोनी में एक घर से चोरों ने लाखों के जेवरात व नकदी की चोरी कर ली. पीड़ित अमरेंद्र दुबे ने बताया की चोर घर के पीछे का दरवाजा खोलकर अंदर घुसे और नकदी 1,50,000 रुपये, सोने व चांदी की जेवरात लेकर फरार हो गये. घटना के संबंध में पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर दो व्यक्ति के विरुद्ध शिकायत दी है. घटना की पूरी वारदात घर के बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. सीसीटीवी के मुताबिक गुरुवार की देर रात करीब 01:00 से 2:35 बजे के बीच चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. फुटेज में तीन युवक घर के बाहर दिख रहे है. घटना की सूचना पाकर थाना से पुलिस पदाधिकारी जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. जांच के दौरान पुलिस ने घर के पीछे चहारदीवारी के पास से गोदरेज व बक्सा बरामद किया. पीड़ित अमरेंद्र दुबे ने बताया कि घर में वह और उसकी पत्नी रहती है. गुरुवार की रात को खाना खाने के बाद सोने चले गये थे. दूसरे दिन सुबह उठने पर देखा की घर के पीछे का दरवाजा खुला हुआ है और दूसरे कमरे में रखे गोदरेज और बक्सा गायब है और समान बिखरा पड़ा था. पीड़ित द्वारा हो हल्ला कर आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. जांच-पड़ताल की तो देखा की गोदरेज और बक्सा पीछे की चहारदीवारी के पास खुला हुआ था. वहीं सामान की जांच की तो पाया कि गोदरेज में रखे सोने का हार, कंगन, कानबाली, चेन, तीन कानवाली, चादी की पायल, नथिया, नकद 1,50,000 रुपये, एटीएम कार्ड सहित अन्य सामान गायब मिले. सामान की कीमत करीब 8-10 लाख रुपये बतायी. पीड़ित ने बताया कि उसके घर में कुछ दिनों से दो युवक वाशिंग मशीन ठीक करने आ रहे थे. हरेक दिन कुछ न कुछ बहाना बता कर चले जाता था. गुरुवार की शाम को उक्त युवक घर का वीडियो बना रहा था. इसके बाद घटना की सूचना थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना से एएसआइ कौशलेंद्र कुमार जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. घटना को लेकर पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

