मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की भेड़वा पंचायत के पिपरासोल गांव में बिजली व जर्जर सड़क से ग्रामीण परेशान हैं. बताया जाता है कि बिजली विभाग की ओर से तार लगाया गया है जो जर्जर हो जाने के कारण आये दिन खराब हो जाता है. इसको लेकर ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को आवेदन भी दिया है, लेकिन अब तक बिजली तार की मरम्मति विभाग की ओर से नहीं किया गया है. जिसके कारण उनलोगों को परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य मार्ग से जोड़नेवाली गांव की सड़क भी जर्जर है. बारिश के दिनों में जलजमाव से स्थिति और भी नारकीय हो जाती है. जिस कारण ग्रामीणों को आवागमन करने में खासा परेशानी का सामना करना पड़ता है. मौके पर रुपा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, प्रेम लता कुमारी, सतीश दास, विनोद कुमार दास, शंभु कुमार दास, उत्तम कुमार मेहरा, पंकज दास, सौरव कुमार आदि ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क मरम्मत की मांग की है. हाइलाइर्ट्स : मधुपुर प्रखंड की भेड़वा पंचायत के पिपरासोल गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

