मधुपुर. अनुमंडल अधिवक्ता संघ मधुपुर में कुल 12 पदों के लिए चुनाव होना है. इसके लिए 23 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. सोमवार को चुनाव पदाधिकारियों ने दाखिल सभी नामांकन प्रपत्रों की संवीक्षा किया. किसी भी नामांकन प्रपत्र में त्रुटि नहीं पाया गया. चुनाव पदाधिकारी सतीश चन्द्र मंडल, नागेश्वर भैया और पंचम राय ने संविक्षा के बाद अभ्यर्थियों के नामों की सूची का प्रकाशन किया. इसमें अध्यक्ष पद के लिए सुनील कुमार, मुरारी प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष पद के लिए बिंदेश्वरी प्रसाद शाही, कौशल किशोर दुबे, महासचिव पद से श्याम सुंदर भैया, समीर कुमार यादव, संयुक्त सचिव प्रशासन जितेंद्र कुमार, सरोज राम मिश्रा, संयुक्त सचिव पुस्तकालय पद के लिए अनिल कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष के लिए धनंजय प्रसाद शाही, छोटेलाल दास सह कोषाध्यक्ष पद से शकील अहमद, अवधेश कुमार ठाकुर और कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए राजीव कुमार सिंह, उमेश प्रसाद शाही, उमेश प्रसाद सिंह, चंद्र शेखर सिंह, सरोज कुमार कुशवाहा, दशरथ प्रसाद पाण्डेय, मो सोहेल अख्तर अंसारी, मो जीशान अंसारी, गणेश कुमार यादव चुनाव मैदान में हैं. बताया जाता है कि तीन दिसंबर को नाम वापसी और 12 दिसंबर को 10.30 बजे से 3:00 बजे तक मतदान व 4:00 बजे से मतगणना होगा. मतगणना पूर्ण होने तक जारी रहेगा. अनुमंडल अधिवक्ता संघ के ऑफिस बियरर्स के कुल 12 पदों के लिए 204 अधिवक्ता मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जायेगा. हाइलार्ट्स : मधुपुर अनुमंडल अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज अधिवक्ता संघ के 12 पदों के लिए 23 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

