प्रमुख संवाददाता, देवघर. झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन प्रशिक्षण व कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में बुधवार को जिला नियोजनालय देवघर में एक दिवसीय भर्ती-कैंप का आयोजन किया गया. इस अवसर पर निजी क्षेत्र की दो प्रमुख कंपनियां: राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स (एसटीआइएल-केके बिड़ला समूह) व 2050 हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने कैंप लगाया, जिसमें कुल 262 स्थानीय युवक-युवतियों ने रोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिए भागीदारी की. भर्ती कैंप में कंपनियों ने विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया पूरी की. कंपनियों ने मशीन ऑपरेटर, फ्रेशर पीसीए, ट्रेनर जैसे पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया. इसमें कुल 27 युवक-युवतियों को शार्टलिस्ट किया और अंतिम चयन प्रक्रिया के बाद पांच युवाओं को ऑन-द-स्पॉट नौकरी का ऑफर लेटर सौंपा गया. इससे पूर्व कैंप का उद्घाटन कंपनी के केंद्र प्रबंधक देव डागर ने किया. इस अवसर पर यूएनडीपी के प्रियव्रत मिश्रा, समीर जेवियर मरांडी, कंम्प्यूटर ऑपरेटर चंदन कुमार, प्रदीप कुमार रजक, मो इरफान व अन्य प्रशिक्षकों ने मिलकर सफल आयोजन किया. जिला नियोजन पदाधिकारी प्रीति कुमारी ने कैंप का संचालन प्रभावी ढंग से किया. मौके पर जानकारी दी कि जिले के स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए लगातार भर्ती कैंप आयोजित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

