मधुपुर. स्थानीय महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के सुजीत कुमार टुडू ने 36 वें प्रांतीय एथलेटिक्स खेलकूद की प्रतियोगिता में 100 मीटर की दौड़ में स्वर्ण, 200 मीटर की दौड़ में स्वर्ण और ऊंची कूद में स्वर्ण पदक प्राप्त कर बेस्ट एथलीट का खिताब जीता. बताया जाता है कि यह प्रतियोगिता टुंडी के रतनपुर में 19 और 20 दिसंबर को आयोजित किया गया था. झारखंड के राज्यपाल महामहिम संतोष कुमार गंगवार ने सुजीत कुमार टुडू को पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इसी विद्यालय के कृष्ण कुमार ने भी ऊंची कूद में स्वर्ण पदक और 400 मीटर की दौड़ में रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय की प्रतिष्ठा को ऊंचा उठाया. इन दो भैया के प्रदर्शन के कारण विद्यालय को बाल वर्ग में श्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार प्राप्त हुआ. इस उपलक्ष्य में सोमवार को विद्यालय के वंदना सभागार में दोनों छात्र सुजीत कुमार टुडू और कृष्णा कुमार को एक समारोह आयोजित कर विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया. इस कार्यक्रम में विद्यालय के सह संरक्षक शिवकुमार बथवाल, मधुपुर महाविद्यालय के गणित के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर उत्तम शुक्ला, प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा, समिति सदस्य भगवान सिंह, मधुस्थली विद्यापीठ के गणित विभाग के मयंक शेखर, प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा ने संयुक्त रूप से दोनों छात्र को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष सरोज कुमार मिश्रा, सचिव राजकुमार कोठारी, संरक्षक माणक चंद्र नाहटा एवं तेरापंथ ट्रस्ट के ट्रस्टी विमल कुमार बरडिया ने भी शुभकामनाएं भेज कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

