मधुपुर. शहर में साफ-सफाई के बेहतर प्रबंधन को लेकर बुधवार को नगर प्रशासक सुरेंद्र किस्कू ने नगर के डंपिंग यार्ड का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. कहा कि शहर में समय पर कचरा उठाव किया जाये. कचरा प्रबंधन के लिए भी सभी उचित कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि कचरा प्रबंधन नगर परिषद के लिए एक अहम कार्य है, जिसके लिए सभी कर्मचारी प्रतिबद्ध है. इसमें आम जनता की भागीदारी भी काफी आवश्यक है. क्योंकि कचरा प्रबंधन का शुरुआत घर-घर से ही शुरू होती है. सूखा कचरा एवं गीला कचरा आदि को अलग-अलग डस्टबिन में रखें. ताकि नगर परिषद को सभी तरह कचरे का निवारण करने में सहयोग हो सके. मौके पर नगर प्रबंधक सुभाष हेंब्रम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

