मधुपुर. मनोज बथवाल उर्फ डब्बू के असामयिक निधन पर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि डब्बू बथवाल का निधन अपूरणीय क्षति है. पिछले कुछ दिनों से उनका इलाज हैदराबाद में चल रहा था. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. बताते चले कि शहर के भगत सिंह चौक निवासी व्यवसायी मनोज कुमार बथवाल उर्फ डब्बू के असामयिक निधन से इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी थी. मंत्री हफीजुल हसन के प्रयास से इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से हैदराबाद ले जाया गया था. वहां इलाज के दौरान उनकी आकस्मिक मौत हो गई. मनोज बथवाल का पार्थिव शरीर वायुयान से हैदराबाद से कोलकाता लाया गया. वहां से सड़क मार्ग से मधुपुर लाया गया. शनिवार की देर रात उनका शव मधुपुर पहुंचते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया. मंत्री हफीजुल हसन के भाई शब्बीर अंसारी, तनवीर हसन समेत समाज के लोग परिवार को ढाढ़स बंधाते रहे. रविवार को उनकी शव यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. बैकुंठधाम में नम आंखों के बीच उनके एकमात्र पुत्र केशू ने अंतिम संस्कार किया. वह अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और तीन पुत्री को छोड़ गए है. —————— व्यवसायी के निधन पर मंत्री ने बंधाया ढांढस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है