मधुपुर. शहर के पनाहकोला रोड स्थित रेडक्रॉस सोसायटी परिसर में मंगलवार को सोसायटी के चैयरमैन डॉ. अरुण कुमार गुटगुटिया की अध्यक्षता में कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कंबल वितरण, बैनरों के बनवाने को लेकर सदन की स्वीकृति, 50 रोगियों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने को लेकर विचार विमर्श किया गया. इस अवसर पर चेयरमैन ने कहा कि आज कि बैठक में सभी एजेंडों पर विस्तार से चर्चा की है. कहा कि शीतलहर को देखते हुए जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया जायेगा. वहीं, जरूरतमंद 50 मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किये जाने को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय किया गया. उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस में जल्द ही रंगरोगन व मरम्मत का काम किया जायेगा. बैठक के दौरान सचिव महेंद्र घोष ने समिति के कार्यालय में पदाधिकारियों के नामों की सूची के संबंध में विचार-विमर्श के उपरांत तीन सूचियां बनाने का निर्णय लिया गया. संयुक्त सचिव प्रेम पाठक द्वारा राज्यपाल भवन रांची से प्राप्त वीडियो कॉन्फ्रेंस संबंधी जानकारी दी गयी. बैठक में सदस्यों के बीच वर्ष 2026 की वार्षिक योजना एवं अन्य कार्यक्रमों को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया तथा उपस्थित सदस्यों एवं पदाधिकारियों के बीच कंबल वितरण पर चर्चा करते हुए इसे जल्द से जल्द संपन्न करने की बात कही गयी. मौके पर अरविंद यादव, उपाध्यक्ष हेमन्त नारायण सिंह, फैयाज केशर, पूर्व नप उपाध्यक्ष जियाउल हक, संयुक्त सचिव प्रेम पाठक, कोषाध्यक्ष रंजन कुमार, पूर्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, सच्चिदानंद सिंह, कार्यकारिणी सदस्य अरविंद कुमार, रामसेवक पासवान, एनुल होदा, मालती सिन्हा, सुचेता घोष, आलोक कुमार, दीपक मिश्रा, गौरव जयसवाल, अमित मोदी, सुखदेव रवानी, काली प्रसाद झा, शाहिद अलिमी, मो. शाहिद, हाजी अल्ताफ हुसैन, सुल्तान अहमद, सबिला अंजुम, रवि सिंह, मो. मुमताज, कामरान अनवर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

