मधुपुर. पथ प्रमंडल के माध्यम से रोशन मोड़-साप्तर भाया मधुपुर तक निर्माणाधीन सड़क में भू अर्जन विभाग द्वारा 15 करोड़ 18 लाख 80 हजार 998 रुपये का राशि रैयतों को दिया जाना है. बताया गया कि पथ प्रमंडल विभाग द्वारा उक्त राशि भू अर्जन के खाते में जमा किया जा चुका है, लेकिन भू अर्जन विभाग से महीनों बाद भी उक्त राशि रैयतों के खाते में नहीं भेजा गया है, जिससे रैयतों में आक्रोश है. बताया जाता है कि मधुपुर अंचल नवाडीह में कुल 23 रैयतों के खाते में कुल रकवा 0.709 एकड़ की राशि का भुगतान करना है. सारवां अंचल के रोशन मोड़ में 29 रैयतों के 3.802 एकड़ कुल रकवा का भुगतान करना है. मधुपुर अंचल के खेरबनी में एक रैयत जिनका कुल रकवा 0.005 एकड़ का भुगतान करना है. देवीपुर अंचल के नवाडीह में तीन रैयतों का कुल रकवा 0.413 एकड़ का भुगतान किया जाना है. मधुपुर अंचल के पांडेय छोरांट में आठ रैयतों का कुल रकवा 0.551 एकड़ का भुगतान किया जाना है. मधुपुर अंचल के मिसरना में कुल 18 रैयतों का 0.827 का भुगतान किया जाना है. मधुपुर अंचल के महतो बहियार में कुल 22 रैयतों का 1.2459 का भुगतान करना है. मधुपुर अंचल के रतुबहियार में 25 रैयतों का कुल रकवा 0.574 एकड़ का भुगतान होना है. मधुपुर अंचल के गुनियासोल में तीन रैयतों का कुल रकवा 0.17 एकड़ का भुगतान होना है. मधुपुर अंचल के महुआडाबर में 24 रैयतों का कुल रकवा 2.5 एकड़ का भुगतान किया जाना है. मधुपुर शहरी क्षेत्र में पांच रैयतों का कुल रकवा 0.50 एकड़ का भुगतान किया जाना है. उक्त भुगतान की प्रक्रिया लंबित रहने के कारण रैयतों को परेशानी हो रही है. वहीं, सड़क निर्माण कराने वाले एजेंसी को निर्माण कार्य कराने में मुश्किल हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

