वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के बंपास टाउन बरियारबांधी मुहल्ले में विवाहिता प्रियंका साव (25 वर्ष) द्वारा फांसी लगाकर जान देने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पाकर नगर थाने के एसआइ चंद्रशेखर रजक मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. मृतका की मां धनबाद के गोविंदपुर निवासी प्रमिला देवी ने बताया कि करीब तीन साल पूर्व बरियारबांधी के आकाश रवानी के साथ प्रियंका की शादी हुई थी. उसके बाद से ही पति सहित परिजन उसे मारपीट व प्रताड़ित करते थे. उसी प्रताड़ना से तंग आकर बेटी ने यह कदम उठा ली. प्रमिला ने यह भी कही कि बेटी के ससुराल के बगल में बरियारबांधी में ही वह भी पति के साथ किराये पर रहती है. उधर, मृतका के ससुर श्रीधर रवानी ने बताया कि उसके पुत्र आकाश व प्रियंका ने तीन साल पूर्व प्रेम विवाह किया था. दोनों पति-पत्नी ठीक से ही रह रहे थे. सोमवार को उनलोगों ने मटन बनाकर खाया. वे घर पर नहीं थे. रात को लौटे तो प्रियंका का नाम लेकर दरवाजा खोलने बोले, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला. दूसरे दरवाजे से होकर आवाज देने पर छोटे भाई की पत्नी दरवाजा खोली. इसके बाद प्रियंका के कमरे का भी दरवाजा खटखटाया, बावजूद कोई गतिविधि नहीं हुई. सुबह देर तक नहीं जगने पर पुन: दरवाजा खटखटाया. कोई गतिविधि नहीं होने पर थाने को सूचित किया. पुलिस ने पहुंचकर दरवाजा तोड़ा, तो अंदर छत की सिलिंग में बने कड़ी के सहारे दुपट्टे के फंदे में उसे झूलता पाया. पुलिस ने फंदे से उतारकर प्रियंका को सदर अस्पताल लाया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. प्रियंका का पति आकाश घर पर नहीं था. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. हाइलाइट्स मायके वाले ने कहा : प्रताड़ना से तंग आकर उठाया कदम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है