मधुपुर. रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर सिग्नल के निकट डाउन रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से 54 वर्षीय संजय डालमियां की मौत हो गयी. मृतक मधुपुर के नीमतल्ला रोड में रहता था. उनकी गांधी चौक पर कपड़े की दुकान है. मृतक के भाई सुनील डालमियां ने रेल पुलिस को बताया कि उन्हें सूचना मिली कि मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी है, जिसका हुलिया उनके भाई के साथ मिलता है. सूचना पर घटनास्थल पहुंच कर देखा की वहां जीआरपी व आरपीएफ पहुंचे हुए थे. उन्होंने शव देखकर पहचान की. मृतक उनका भाई ही है. उन्होंने भाई के मोबाइल कवर चेक किया तो यात्रा टिकट निकाला जो जीआरपी को सौंप दिया. बताया जाता है कि मृतक कपड़ा कारोबारी के पत्नी के अलावा दो पुत्र है. इधर, घटना के संबंध में बताया जाता है कि मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के चालक ने मधुपुर रेलवे प्रशासन को दिया कि डाउन रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव है. सूचना पर डाउन रेल मार्ग पर रेल परिचालन रोक दिया गया था. जानकारी मिलने पर मधुपुर आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी और जवान घटनास्थल पहुंचे. छानबीन के बाद रेलवे ट्रैक के बीच से शव को हटाया गया. इसके बाद रेल परिचालन शुरू हुआ. रेल पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है. वहीं, जीआरपी मामले की जांच कर रही है. हाइलार्ट्स : रेल पुलिस ने दर्ज कराया यूडी केस, पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा सदर अस्पताल मृतक के पॉकेट में मिला मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का टिकट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

