13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सारवां : झांसा देकर नकदी समेत लाखों के आभूषण ले उड़े उचक्के

सारवां थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास हुई घटना

सारवां. थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड के पास लक्ष्मी नारायण ज्वेलर्स दुकान से दिनदहाड़े नकदी समेत लाखों के आभूषण लेकर चंपत होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में आभूषण दुकानदार ने सारवां थाना प्रभारी से कार्रवाई की मांग की है. थाने में दिये आवेदन में पीड़ित दुकानदार शुभम कुमार पोद्दार (28 वर्ष) ने जिक्र किया है कि सारवां बस स्टैंड के पास मोबाइल दुकान के बगल में उनकी सोने-चांदी की दुकान है. सोमवार सुबह के करीब 10:30 बजे दुकान को खोलकर काउंटर पर झोला रखा, जिसमें सोने-चांदी के आभूषण समेत नकद था. उसके बाद झाड़ू देने लगा, इसी बीच एक दाढ़ी वाला शख्स (65 वर्ष) आया और कैलेंडर मांगा, जिसपर मैंने कैलेंडर नहीं छपवाने की बात कही, तो वह दुकान से चला गया. तभी मैं झाड़ू लगाकर दुकान से बगल वाली गली से पानी ले गया. जब वापस आया तो काउंटर के दराज से आभूषण वाला झोला गायब था. काफी खोजबीन की, लेकिन झोला का कुछ पता नहीं चला. तब तक बगल के दुकान में सीसीटीवी कैमरा से जांच की तो देखा कि एक अज्ञात युवक (25 वर्ष) झोला लेकर दुकान से बाहर निकल रहा है. वहीं, दुकानदार ने कहा है कि झोले में चांदी का पायल, चांदी की सीकरी, मंगलसूत्र, ब्रेसलेट, बच्चा के चांदी की चेन, चांदी की अंगूठी, बिछिया, सीताहार, पुराना चांदी का जेवरात, सोना की नथनी थी, जिसकी कुल लागत 386400 रुपये है. इस संबंध में पीड़ित दुकानदार ने पुलिस से जांच कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. उधर, घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की. वहीं, पुलिस के द्वारा सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल जा रहा है. पीड़ित दुकानदार के आवेदन पर मामला दर्ज कर कानून कार्रवाई की जा रही है. हाइलार्ट्स : सारवां थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास हुई घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel