मधुपुर. गिरीडीह- मधुपुर रेलखंड के जगदीशपुर स्टेशन के निकट सोमवार को ट्रेन की चपेट में आने से 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर मधुपुर आरपीएफ पोस्ट के एएसआइ डीपी सिन्हा व गिरिडीह रेल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची व घटना की जानकारी लिया. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बुढ़ैई थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव सीताराम मुर्मू निवासी के रूप में की गयी है. घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन भी पहुंचे. परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक दिमागी हालत ठीक नहीं थी. बताया जाता है कि वह किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से हदासे का शिकार हुआ है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में रेल थाना में यूडी मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हाइलार्ट्स: गिरीडीह-मधुपुर रेलखंड के जगदीशपुर स्टेशन के पास की घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

