मधुपुर. बुढ़ैई थाना क्षेत्र के पुनसिया गांव में एक खेत में बने सिंचाई कूप से पुलिस ने मंगलवार को युवक का शव बरामद किया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुनसिया गांव के ग्रामीण जब अपने खेत देखने के लिए जा रहे थे. इस क्रम में कुआं के निकट पहुंचने पर काफी दुर्गंध आ रही थी. इसके बाद कुआं के निकट गया तो देखा कि कुआं में एक युवक का शव तैर रहा है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बुढ़ैई थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन की. साथ ही काफी मशक्कत के बाद शव को कुआं से निकाला. शव के कई हिस्से सड़ चुका था व उसमें कीड़े भी लग चुके थे. शव का पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस ने शव को पंचनामा के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है. हाइलार्ट्स : बुढ़ैई थाना क्षेत्र के पुनसिया गांव का मामला, शिनाख्त में जुटी पुलिस काफी मशक्कत के बाद शव को कुएं से निकाला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

