14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेन की चपेट में आने से जसीडीह के युवक की मौत

मधुपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर की घटना

मधुपुर. हावड़ा-दिल्ली रेलखंड पर मधुपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ब्रिज के निकट रविवार की अहले सुबह रेल पोल संख्या 292 /27-25 के पास अप रेल ट्रैक पर 40 वर्षीय युवक का शव रेल पुलिस ने बरामद किया है. रेल पटरी पर शव मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के इलाकों से काफी संख्या में लोग जमा हो गये. मृतक के पाॅकेट से मिले आधार कार्ड के अनुसार वह जसीडीह थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव निवासी मुन्ना दास के रूप में पहचान हुई. इसके अलावा मृतक के पाॅकेट से कोलकाता से जसीडीह तक का रेल टिकट मिला है. रेल पुलिस की सूचना पर उसके परिजन पहुंच गये. रेल पुलिस ने शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. रेल पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पायेगा. फिलहाल रेल पुलिस हत्या या आत्महत्या के कारणों का पड़ताल कर रही है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. फिलहाल इस संबंध में रेल थाना मधुपुर में यूडी मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, घटना को लेकर मृत युवक की मां हेमवती देवी ने जसीडीह थाना में पिछले नौ अक्तूबर को अपने पुत्र मुन्ना की गुमशुदगी की सूचना दी थी. जिसमें बताया था कि वह सात सितंबर से घर से लापता है. इसके अलावा उसकी मां ने दोबारा 11 अक्तूबर को जसीडीह थाना में एक लिखित शिकायत देकर अपने पुत्र के अपहरण का आरोप लगाया था. जिसमें गांव के ही एक व्यक्ति पर जमीन जबरन लिखवाने के प्रयास का आरोप लगाते हुए शिकायत दिया गया था. रेल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. इसके बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel