21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस के वाहन से मृत रोहित के आश्रितों को सरकार दस लाख मुआवजा दें : पूर्व मंत्री

मारगोमुंडा के लहरजोरी के तुरी टोला पहुंच कर सड़क दुर्घटना में मृत युवक के परिजनों से मिले पूर्व मंत्री

मधुपुर. पूर्व कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने सोमवार को मारगोमुंडा के लहरजोरी के तुरी टोला पहुंच कर सड़क दुर्घटना में मृत युवक रोहित तुरी के परिजनों को सांत्वना दिया. उन्होंने कहा कि तेजी व लापरवाही से पुलिस द्वारा वाहन चलाने से उसकी चपेट में बाइक सवार युवक रोहित तुरी आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और पुलिस आश्रितों को तत्काल दस लाख रुपया मुआवजा राशि मुहैया कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि झारखंड के डीजीपी का स्पष्ट आदेश है कि थाना का कोई सरकारी वाहन प्राईवेट चालक नहीं चलायेंगे. फिर किन परिस्थितियों में मारगोमुंडा में तेजी और लापरवाही से पुलिस वाहन निजी चालक चला रहा था. रोहित ही अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उसकी मौत के बाद पुलिस को जो संवेदना दिखानी चाहिए थी वह नहीं दिखा. कोई सहयोग और संवेदना नहीं दिखाने के कारण जनाक्रोश फैला, प्रशासन का यह रवैया शर्मनाक है. पुलिस ने सिर्फ हिट एंड रन में मिलने वाली राशि दिलाने की घोषणा की है. जबकि प्राईवेट वाहन से होने वाली मौत के मामले में मानवता के आधार पर भी वाहन मालिक से पांच लाख और बीमा राशि दिया जाता है. रोहित को न्याय दिलाने के लिए भाजपा हर संभव प्रयास करेगी. श्री सिंह ने कहा कि मामले को लेकर संबंधित वरीय अधिकारियों को भी लिखा जायेगा. उन्होंने मधुपुर में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म की भर्त्सना करते हुए कहा कि जेएमएम सरकार बनने के बाद अपराधियों और समुदाय विशेष के लोगों का मनोबल बढ़ा है. कहा कि शहीद अग्निवीर नीरज चौधरी के आश्रितों को केंद्र सरकार और सेना की ओर से कुल 2 करोड़ 10 लाख 39 हजार रुपये उपलब्ध कराया जायेगा. आज ही केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने फोन कर इसकी जानकारी दी है. राज्य सरकार भी शहीद के आश्रित को नौकरी और पचास लाख रुपया शीघ्र दें. शहीद नीरज ने देवघर जिला ही नहीं पूरे झारखंड को गौरवान्वित किया. मौके पर पूर्व नप अध्यक्ष संजय यादव आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : मारगोमुंडा के लहरजोरी के तुरी टोला पहुंच कर सड़क दुर्घटना में मृत युवक के परिजनों से मिले पूर्व मंत्री प्रदेश में आदिवासी बेटियों से दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी शहीद नीरज के आश्रितों को मिलेगा दो करोड़ दस लाख रुपये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel