मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय प्लस टू विद्यालय का 21वां वार्षिकोत्सव सह स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ राजीव कुमार, बीडीओ अजय कुमार दास, सीओ यामुन रविदास व बीइइओ विनोद कुमार तिवारी ने कस्तूरबा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया. मौके पर एसडीओ राजीव कुमार ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आज किशोरी अपना परचम लहराने का काम कर रही है. एक समय था जब लडकियां घर से नहीं निकल पाती थी. उनकी शादी कम उम्र में कर दी जाती थी. आज शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत सभी किशोर-किशोरियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं, सीओ ने कहा कि महात्मा गांधी के धर्मपत्नी कस्तूरबा गांधी के नाम पर पूरे झारखंड में किशोरियों की शिक्षा के लिए विद्यालय स्थापित किया गया. उन्होंने छात्राओं से कहा कि विद्यालय में अच्छी ढंग से शिक्षा ग्रहण करें. इस अवसर पर छात्राओं ने सामूहिक गीत, नृत्य व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर वार्डन अर्पणा राणा, स्नेहा कुमारी, सरोज सिन्हा, दिनेश दास, भूमिका बास्की, सुतापा महतो, अंजना कुमारी, सुनिधि कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

