19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कस्तूरबा गांधी आवास विद्यालय का मनाया गया वार्षिक उत्सव

करौं प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में आयोजन

करौं. प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 21वां वार्षिक उत्सव सह स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, उपाध्यक्ष मुन्नी देवी, मुखिया प्रतिनिधि मंटू मंडल, समाजसेवी जितेंद्र प्रसाद यादव, वार्डन रजनी कुमारी ने कस्तूरबा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया. वहीं, छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया. छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुरुआत हुआ. वहीं, आदिवासी दिवस के अवसर को लेकर संताल गीत, बांग्ला गायन की प्रस्तुति दिया गया. वहीं, विद्यालय के छात्राओं द्वारा महिलाओं के प्रति समाज में फैले को व्यवस्था को लेकर नाटक का मंचन किया. मौके पर उपाध्यक्ष मुन्नी देवी ने कहा महिला समाज की दर्पण है, महिला भगवान का रूप है, महिला को आदर्श सत्कार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि विद्यालय के छात्राओं द्वारा जिस प्रकार विद्यालय का नाम रोशन किया जा रहा है. अनुशासन में रहकर विद्यालय के छात्राएं पठन-पाठन कर विद्यालय एवं परिवार के साथ प्रखंड का नाम रोशन करने का कार्य करें, जितेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि समाज में आगे बढ़ाने के लिए छात्राओं को बेहतर से बेहतर रिजल्ट करना होगा. छात्राओं को अनुशासन में रहकर पठन-पाठन करना पड़ेगा तभी वह अच्छे से अच्छे रिजल्ट कर ऊंचे होते पर जा सकते है. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप कुमार मोदी ने कहा कि विद्यालय की छात्राएं द्वारा प्रत्येक वर्ष जिस प्रकार विद्यालय का रिजल्ट बेहतर कर रहे हैं और आने वाले दिनों में और बेहतर करने का प्रयास करें. ताकि प्रखंड का नाम रोशन हो सके. कार्यक्रम में विद्यालय के 2025 के इंटरमीडिएट में परीक्षा में बेहतर स्थान प्राप्त करने वाले राखी कुमारी, स्वीटी कुमारी, सुमित कुमारी, रूपा कुमारी, सविता कुमारी, फरजंद खातून को अतिथियों ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर सुमन शर्मा, जितेंद्र प्रसाद यादव, सुमन शर्मा, रामधन तिवारी, विकास रवानी, अंजना कुमारी समेत दर्जनों गणमान्य लोग व अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel