मधुपुर. शहर के कुंडु बंगला स्थित चित्रगुप्त कॉलोनी में नगर परिषद के कर्मियों ने बुधवार को हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता के तहत तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग अभियान को लेकर कर्मियों ने हाथ में तिरंगा लेकर जागरुक किया. मौके पर नगर प्रबंधक सुभाष हेंब्रम ने कहा स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत सार्वजनिक जगह, स्कूल, कॉलेज समेत हर घर में स्वच्छता व हर घर में तिरंगा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. 15 अगस्त को अभियान का समापन होगा. मौके पर सिटी मैनेजर अनुज राकेश किशकोट्टा, सेनेटरी सुपरवाइजर आनंद पासवान, मिथुन प्रसाद रवानी, जलाल वर्मा, भूपेंद्र भगत, अमरजीत पासवान, सदानंद रावत, अशफाक अंसारी, नवाज शाहिद समेत महिला कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

