22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैंक से 17.25 लाख फर्जी निकासी मामले में सात के खिलाफ प्राथमिकी, एक गिरफ्तार

मधुपुर के साप्तर गांव स्थित इंडियन बैंक शाखा से पशुपालन विभाग का फर्जी लाभुक बनाकर किया था गबन

मधुपुर. थाना क्षेत्र के साप्तर गांव स्थित इंडियन बैंक शाखा से पशुपालन विभाग का फर्जी लाभुक बनाकर 17 लाख 23 हजार निकासी किये जाने के आरोप में बैंक के देवघर जोनल हेड शशि भूषण कुमार मिश्रा ने मधुपुर थाना में सात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के खमरबाद निवासी गुनाधर मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में बैंक के जोनल नोडल हेड मिश्रा के बयान पर धनबाद जिले के बारामुली निवासी विष्णु गोप, धनबाद के सूरज कुमार, किशन कुमार, मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के हथवारी गांव निवासी धीरेंद्र यादव, खमरबाद निवासी संतोष कुमार मंडल, गुणधार मंडल और व गव्य विकास विभाग देवघर के सरताज को आरोपी बनाया गया है. उन्होंने बताया है कि सभी आरोपी सुनियोजित षड्यंत्र के तहत अलग-अलग पांच फर्जी लाभुक को गव्य विकास योजना का लाभ दिलाने के लिए बैंक में प्रस्तुत किया. इसके पूर्व योजना की स्वीकृति का फर्जी दस्तावेज बनाकर लाभुक को स्वीकृत राशि देने का पत्राचार भी बैंक को कर दिया था. बैंक के समक्ष फर्जी लाभुक को खड़ा कर कुल 17 लाख 23 हजार 50 रुपये की निकासी कर ली. जब बैंक अधिकारियों को संदेह हुआ तो बैंक अधिकारी अपने स्तर से मामले की जांच की. जांच में संयोजित षड्यंत्र के तहत लाखों की राशि गबन का मामला सामने आया. पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है. इस मामले को लेकर पशुपालन विकास विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है. इंस्पेक्टर इंचार्ज एसके गुप्ता ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. साथ ही अन्य फरार आरोपी की तलाश में भी जुट गयी है. हाइलार्ट्स : मधुपुर के साप्तर गांव स्थित इंडियन बैंक शाखा से पशुपालन विभाग का फर्जी लाभुक बनाकर किया था गबन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel