मारगोमुंडा. प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में मुख्य रूप से जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह उपस्थित रहे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य प्रखंड क्षेत्र में जन्म–मृत्यु पंजीकरण व्यवस्था को सुदृढ़ व सरल करना है. ताकि आम नागरिकों को समय पर प्रमाण पत्र उपलब्ध हो सके. प्रशिक्षण में प्रखंड संबंधित कर्मियों को ऑनलाइन व ऑफलाइन पंजीकरण, आवश्यक दस्तावेज, निर्धारित समय-सीमा, त्रुटि सुधार तथा प्रमाण पत्र निर्गमन की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गयी. पदाधिकारियों ने बताया कि इस प्रशिक्षण से कार्यों में तेजी आयेगी और लोगों को बेहतर सुविधा मिल सकेगा. मौके पर कनीय सांख्यिकी पर्यवेक्षक दिनेश कुमार सिंह, उप प्रमुख बिनोद कुमार, मुखिया सुधीर कुमार यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, मंडल, कनीज फातिमा, बाबूराम मुर्मू, जेएसएस कार्तिकनाथ ठाकुर, पर्यवेक्षिका कुमारी शौभा, लता कुमारी, कपिल दास, पंचायत सचिव राजेश कुमार, बबीता राय, भुवनेश्वर यादव, किशोर किस्कू, सुरेश राम दास, मुरारी मंडल, नागेंद्र दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

