सारठ. मनरेगा योजना में श्रमिकों को समय पर कार्य आवंटित नहीं करने को लेकर देवघर जिले के पालाेजोरी, मधुपुर, मोहनपुर व मारगोमुंडा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (बीपीओ ) से डीआरडीए निदेशक ने शोकॉज किया है. डीआरडीए कार्यालय से जारी पत्र में बताया गया है कि विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में प्रतिदिन दूरभाष, व्हाट्सएप व पत्राचार के माध्यम से निर्देश के बावजूद सभी पंचायतों में मजदूरों को कार्य आवंटित नहीं किया गया है. यह खेदजनक है. जबकि चारों प्रखंड की सभी पंचायतों में योजना कार्यशील होने के बाद भी श्रमिकों को कार्य आवंटन नहीं किया गया. यह मनरेगा प्रावधान का उल्लंघन है. साथ ही योजना कार्यशील होने के बाद भी श्रमिकों को कार्य आवंटन में शिथिलता बरती गयी है. कहा कि बीपीओ की लापरवाही, कर्तव्यहीनता व उदासीनता को दर्शाता है. चारों बीपीओ दो दिनों के अंदर बीडीओ के माध्यम से शोकॉज उपलब्ध करावें की किन परिस्थिति में वरीय पदाधिकारी के निर्देश के बाद भी शत-प्रतिशत पंचायत में कार्य आवंटन नहीं किया है. कहा कि क्यों नहीं बीपीओ के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाये?. साथ ही कहा कि भविष्य में पुनरावृत्ति होती है. संविदा आधारित नियुक्ति को समाप्त करने को नियमानुसार कार्रवाई प्रारंभ कर दिया जायेगा. —- पालाेजोरी, मधुपुर, मोहनपुर एवं मारगोमुंडा के बीपीओ से किया शोकॉज मनरेगा योजना में श्रमिकों को कार्य आवंटन में शिथिलता को लेकर निदेशक ने किया शोकॉज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है