14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : नये समाहरणालय परिसर में दीदी कैफे व पलाश मार्ट खोलें : डीसी

डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने शनिवार को समाहरणालय सभागार में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नये समाहरणालय परिसर में दीदी कैफे व पलाश मार्ट खोलने की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करें.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने शनिवार को समाहरणालय सभागार में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नये समाहरणालय परिसर में दीदी कैफे व पलाश मार्ट खोलने की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करें. डीसी ने कहा कि इससे दीदियों को स्थायी बाजार मिलेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी. साथ ही जिले में संचालित स्वयं सहायता समूहों, पलाश दीदी कैफे, पलाश मार्ट और समूह आधारित आजीविका गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की और आगामी कार्ययोजना तैयार करने को कहा. डीसी ने ग्रामीण महिलाओं को अधिक से अधिक एसएचजी से जोड़ने, निष्क्रिय सखी मंडलों की पहचान करने और उन्हें पुनः सक्रिय करने पर जोर दिया. उन्होंने कैश क्रेडिट लोन, बैंक लिंकेज, रिवॉल्विंग फंड सहित अन्य वित्तीय सुविधाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने का निर्देश दिया. बैठक में दीदी बगिया, दीदी बाड़ी, बिरसा हरित ग्राम, फूलो-झानो आशीर्वाद, ऑर्गेनिक फार्मिंग, कुकुट पालन, मशरूम उत्पादन, दोना-पत्तल निर्माण, बांस व मिट्टी शिल्प जैसी गतिविधियों की भी समीक्षा हुई. डीसी ने एकीकृत कृषि संकुल योजना के तहत आजीविका संसाधन केंद्र स्थापित करने का निर्देश देते हुए कहा कि इससे किसानों व दीदियों को एक ही छत के नीचे प्रशिक्षण, बीज, मशीन, प्रसंस्करण व तकनीकी सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने दीदियों द्वारा निर्मित उत्पादों को बेहतर ब्रांडिंग और बाजार उपलब्ध कराने के लिए आधुनिक प्रशिक्षण देने, प्रत्येक पंचायत में 20-25 समूहों को चरणबद्ध तरीके से आर्थिक रूप से सशक्त करने और जेंडर सीआरपी को प्रखंड व पंचायत स्तर पर सक्रिय करने की आवश्यकता बतायी. बैठक में उन्होंने देवघर जिले की 194 पंचायतों में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को कई अहम दिशा-निर्देश दिए. बैठक में डीडीसी पीयूष सिन्हा, डीपीएम, डीएमएफटी टीम, सभी प्रखंडों के बीपीएम व जेएसएलपीएस के अधिकारी-कर्मी उपस्थित थे. हाइलाइट्स जेएसएलपीएस कार्यों की डीसी ने की समीक्षा, महिलाओं की आजीविका को मिलेगी रफ्तार दीदियों के उत्पादों की बेहतर ब्रांडिंग और बाजार उपलब्ध कराने पर जोर जेंडर सीआरपी को पंचायत स्तर तक सक्रिय करने की पहल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel