मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बाघशीला का पुराना भवन पिछले कई वर्षों से पूरी तरह जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ है. जर्जर भवन खतरे का आमंत्रण दे रहा है. हालांकि सरकार द्वारा विद्यालय के बगल में नया भवन बनाकर तैयार कर दिया गया है, लेकिन अब भी छात्रों का प्रवेश और निकास इसी टूटे-फूटे पुराने ओर नये भवन के बीच है रहा है. इसके कारण विद्यालय में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों की सुरक्षा पर लगातार असुरक्षा की स्थिति बनी रहती है. अभिभावकों का कहना है कि जर्जर भवन की दीवारें और छत कभी भी गिर सकती है, जिससे बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता. बारिश और हवा के दौरान खतरा और भी बढ़ जाता है. कई बार इस समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. अभिभावकों ने सरकार और शिक्षा विभाग से मांग की है कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुये पुराने खंडहर भवन को अविलंब ध्वस्त किया कराया जाये और नये भवन से सुरक्षित प्रवेश-निकास की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. ताकि भविष्य में किसी अनहोनी से बचा जा सके. साथ ही विद्यालय के चारों ओर चहारदीवारी का निर्माण कराया जाये ताकि विद्यालय पूरी तरह सुरक्षित रह सके. हाइलार्ट्स : मारगोमुंडा के प्राथमिक विद्यालय बाघशीला का स्कूल का हाल कभी भी गिर सकती है जर्जर भवन की दीवारें और छत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

