चितरा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इंटर कॉलेज चितरा में कॉलेज प्रबंधन की ओर से शनिवार को शासी निकाय का चुनाव जैक प्रतिनिधि विजय कुमार झा की अध्यक्षता में संपन्न कराया गया. इसके पूर्व महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा विधायक को पुष्प गुच्छ व माल्यार्पण कर स्वागत किया. इस अवसर पर सर्वसम्मति से सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह को शासी निकाय चितरा इंटर कॉलेज के अध्यक्ष के रूप चयन किया गया. वहीं, दूसरी ओर चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कॉलेज की मूलभूत समस्याओं से भी विधायक को अवगत कराया गया. इसमें कॉलेज प्रबंधन ने विधायक से छात्र-छात्राओं के हित में सरकारी लाभ दिलाने की मांग की. वहीं, विधायक ने कॉलेज को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने शिक्षक व शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने की बात कही. इसपर जैक प्रतिनिधि विजय कुमार झा, प्राचार्य नित्यानंद राय, शिक्षाविद् सदस्य शंकर प्रसाद शर्मा, शिक्षक प्रतिनिधि हलधर प्रसाद राय व अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे. ———— छात्र-छात्राओं के हित में हर संभव सहायता दिलायी जायेगी : चुन्ना सिंह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है