मधुपुर. पाथरोल पुलिस ने थाना क्षेत्र के जोड़ामो रेलवे हॉल्ट के पास से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस गश्ती में निकली थी. इसी क्रम में चंदियाजोरी की तरफ से जोड़ामो के तरफ बालू लदा ट्रैक्टर को देखकर रोका. इस दौरान पुलिस को देखकर ट्रैक्टर चालक भाग निकला. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आया है. अंचल अधिकारी के बयान पर थाना में एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ट्रैक्टर मालिक व चालक का पता लगा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

