मधुपुर. नगर निकाय चुनाव में एक ही वार्ड क्षेत्र में एक ही वर्ग कोटे को बार- बार आरक्षित किये जाने को लेकर मोहल्लेवासियों ने राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर आपत्ति जतायी है. बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 7 के मतदाता है. पिछले तीन- तीन निकाय चुनाव में उक्त वार्ड में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया जाता है. वर्ष 2008 में अनुसूचित जाति महिला, 2013 में अनुसूचित महिला, 2018 में अनुसूचित अन्य व पुन: 2025 में अनुसूचित जाति महिला के लिए उक्त वार्ड को आरक्षित किया गया है. जबकि वार्ड में पिछड़े वर्ग की आबादी अधिक है. जो नप के सर्वे में भी आया है. उक्त वार्ड में पिछड़ा वर्ग बाहुल्य होने के कारण पिछड़े वर्ग को आरक्षित करना चाहिए. पत्र पर संतोष कुमार शरण, गोपाल कुमार मोदी, सुनिल शर्मा, सुनिल मंडल, शिव शंकर पंडित, अर्जुन पंडित, हेमू देवी आदि मोहल्लेवासियों का हस्ताक्षर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

