मधुपुर. स्थानीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय परिसर से भाजपा नगर इकाई के तत्वावधान में हर घर में तिरंगा अभियान को लेकर बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली गयी. शहर के राजवाड़ी रोड, स्टेशन रोड, गांधी चौक, सरदार पटेल रोड, डालमिया कूप, अग्रसेन चौक, हटिया रोड, भगत सिंह चौक व पंच मंदिर रोड से होते हुए श्यामा प्रसाद मुखर्जी विद्यालय परिसर में संपन्न हुआ. यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि का नारा लगाया. यात्रा के दौरान भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं जोश देखने को बन रहा था. दर्जनों महिला कार्यकर्ताओं ने हाथों में झंडा ले यात्रा में शामिल थे. जिलाध्यक्ष सचिन रवानी ने कहा कि तिरंगा देश की शान है और इसकी रक्षा के लिए अनेक लोगों ने बलिदान दिया है. उन्होंने 15 अगस्त को अपने घरों में तिरंगा फहराने का आह्वान किया. मौके पर नगर अध्यक्ष रवि रवानी, जिला महामंत्री अधीर चंद्र भैया, जिला उपाध्यक्ष पप्पू यादव, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता जयसवाल, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष विक्की भारद्वाज, अशोक गोंड, गोपी बर्मन, संतोष शर्मा, सुनीता चौधरी, सुचेता घोष, संजय पाठक, राजेश कुमार दुबे, सुदामा यादव, सत्यनारायण रवानी, विनय वर्मा, राकेश वर्मा, मालती सिन्हा, प्रियंका मोंटी, सपना विश्वकर्मा, मिट्टू दत्ता, प्रहलाद यादव, सूरज मिश्रा, अमिताभ गुप्ता, सरोज साव, मदन यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

