करौं. प्रखंड क्षेत्र के रानी मंदाकिनी प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर व मध्य विद्यालय बालक में शिक्षा विभाग के तहत प्रखंड में संचालित उल्लास कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी सह संकुल साधन सेवी राकेश कुमार राय ने 21 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की. बैठक में उल्लास कार्यक्रम, मध्याह्न भोजन, पुस्तक व कॉपी वितरण, शिक्षकों के विद्यालय आने-जाने, बच्चों को एल्बेंडाजोल दवा खिलाने समेत अन्य बिंदुओं पर बारी-बारी से चर्चा की गयी. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि प्रयास कार्यक्रम, उल्लास कार्यक्रम में शिक्षक अपनी भागीदारी निभाने का कार्य करें. साथ ही विभाग द्वारा मांगे जाने वाली रिपोर्ट को समय पर जमा करें. मौके पर लोबोराम हेंब्रम, अमरनाथ चौधरी, सोमनाथ सिंह, लक्ष्मण सोरेन, बहमुनी टुडू, पुष्पा देवी, कृष्ण प्रकाश आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

